सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समायोजन रद होने से भड़के शिक्षामित्रों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। आग से कार्यालय में रखे कंप्यूटर, अभिलेख, फाइलें आदि नष्ट हो गईं। इसके बाद शिक्षामित्रों ने नेदुला बाइपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब आधा घंटा तक जाम किया। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले एक हजार अज्ञात शिक्षामित्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
समायोजन रद होने के बाद आक्रोशित शिक्षामित्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद परिसर में एकत्र हुए। यहां धरना-प्रदर्शन कर डायट कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में ताला जड़ दिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीएसए कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ही उग्र शिक्षामित्रों नें कार्यालय में तोड़फोड़ करके आग लगा दी। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। इसके बाद शिक्षामित्र पैदल मार्च करते हुए खलीलाबाद शहर में पटखौली विद्यालय पहुंच कर सड़क जाम कर दिया। यहां एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षामित्रों को रोकने की कोशिश की तो वे नेदुला बाइपास पहुंच गए और यहां दोपहर 12.45 बजे गोरखपुर-लखनऊ मार्ग जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी के आने का मांग करते रहे। एडीएम सत्येंद्र नाथ शुक्ल के आने के बाद जाम समाप्त हुआ। करीब आधा घंटा के जाम में दोनों सड़कों पर वाहनों की कतार लंबी लग गई।बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रों द्वारा लगाई गई आग’
No comments:
Write comments