महराजगंज : जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर तैनाती को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शासन द्वारा शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर तैनाती किए जाने के बाद मृदुला आंनद ने शनिवार को सुबह अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया, मगर शासन ने उसी दिन शाम को उनका तबादला निरस्त कर जिले में उहा-पोह की स्थिति उत्पन्न कर दी है। प्रतीक्षारत रहीं मृदुला आनंद को जिले का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया तथा जिले में तैनात रहे केसी भारती को बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पर भेज दिया गया। तबादले के बाद शनिवार की सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच मृदुला ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उसी दिन शाम को उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार बाजपेयी ने मृदुला आनंद का जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया। उनका तबादला निरस्त होने के बाद विभागीय कर्मियों व लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई है कि वह किसी भी जरूरी कार्य के लिए अब किससे संपर्क करें । तबादले व नई तैनाती को लेकर जिले में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अभी रिलीव नहीं हुआ हूं- केसी भारती :
बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पर भेजे गए केसी भारती ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर रहने के दौरान मुझे डायट प्राचार्य का भी चार्ज दिया गया था। फिलहाल अभी रिलीव नहीं हुआ हूं। शासन के निर्देश के मुताबिक ही कार्य होगा।
नहीं मिला तबादला निरस्त होने का आदेश- मृदुला :
जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाली मृदुला आनंद ने कहा कि तबादला निरस्त होने की मौखिक सूचना मिली है। अभी कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलेगा तो जहां तैनाती होगी वहां काम किया जाएगा।
अभी रिलीव नहीं हुआ हूं- केसी भारती :
बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पर भेजे गए केसी भारती ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर रहने के दौरान मुझे डायट प्राचार्य का भी चार्ज दिया गया था। फिलहाल अभी रिलीव नहीं हुआ हूं। शासन के निर्देश के मुताबिक ही कार्य होगा।
नहीं मिला तबादला निरस्त होने का आदेश- मृदुला :
जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाली मृदुला आनंद ने कहा कि तबादला निरस्त होने की मौखिक सूचना मिली है। अभी कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलेगा तो जहां तैनाती होगी वहां काम किया जाएगा।
No comments:
Write comments