महराजगंज : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि संघ शिक्षामित्रों के दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ है तथा उनके द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन में उनके साथ खड़ा रहेगा। आवश्यकता पड़ी तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह बातें सदर प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निर्णय का सम्मान करते हुए ही शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे में अविलंब निर्णय लेना होगा। जिला सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि शिक्षामित्रों की लंबी तपस्या को देखते हुए जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाला जाए, वे धैर्य व संयम बनाए रखें तथा कोई अनुचित कदम न उठाएं। जिला संयोजक शैलेष शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने में शिक्षामित्रों का योगदान अहम है, सरकार को उनके हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना होगा। इस दौरान वीरेंद्र यादव, अंब्रीश शुक्ल, दिलीप, नीरज रा, चंदन, अजय, रणंजय सिंह, मुकेश सिंह व टीपी सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Write comments