लखनऊ: मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किराए के भवनों में चल रहे 23 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जरूरी कार्रवाई प्राथमिकता से करें।
■ यह खबर भी पढ़ें:
⚫ आंगनबाड़ी केंद्रों में नजर आएगा ‘छोटा भीम’, आकर्षक व लुभावना बनाने के लिए उनके भवनों को एक रंग में रंगा जाएगा
उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आकर्षित करने और एकरूपता लाने के लिए भवनों की कलर स्क्रीन तैयार करने के विभागीय प्रस्ताव जल्द तैयार कराया जाए। एनेक्सी में हुई समीक्षा बैठक में राजीव कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं।
No comments:
Write comments