परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अब राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेज में पढ़ाएंगे। शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए शासन ने प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति का अहम निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 28 अगस्त से छह सितंबर तक आवेदन मांगा है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 व 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से एडी राजकीय कन्या विद्यालय में होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के अनुसार जनपद में संचालित राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय हाईस्कूल (बालक-बालिका) में सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत अर्हताधारी शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। मानदेय पर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक/प्रवक्ता भी आवेदन कर सकते हैं। प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने वाले सहायक अध्यापक की प्रतिनियुक्ति 31 मार्च 2019 या रिक्त पद के सापेक्ष नियमित नियुक्ति होने तक होगी। सेवानिवृत्त शिक्षक की सेवा अवधि 31 मार्च 2018 तक अथवा रिक्त पद के सापेक्ष नियमित नियुक्ति होने तक होगी। जनपद के कुल 21 राजकीय विद्यालयों में हंिदूी के 20, अंग्रेजी के 16, विज्ञान व गणित के 14, सामान्य विषय के 13, कला के 19, संस्कृत के तीन, गृहविज्ञान के 14, संगीत के दो, शारीरिक शिक्षा के पांच, कृषि के एक, वाणिज्य और जीव विज्ञान विषय के सात सहित सहायक अध्यापकों के कुल 114 पद रिक्त हैं। 1इन विद्यालयों में रिक्त हैं पद : राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसगांव में सर्वाधित 14 सहायक अध्यापकों का पद रिक्त है। राजकीय जुबिली में सात, एडी में छह, हरनही में पांच, सरदारनगर में दो, कैंपियरगंज में सात, पतरा में पांच, सहजनवां में छह, गहिरा में चार, रजही में एक, कोल्हुई में छह, बैरिसयाखास में पांच, लखुआपाकड़ में चार, नवापार में पांच, बड़ी रेतवहिया में तीन, गोपालपुर गोल में सात, बेलीपार में चार, हरिहरपुर में सात, गोविंदपुर में पांच, सीहापार में छह और बारीगांव में पांच पद रिक्त हैं।
No comments:
Write comments