जागरण संवाददाता, बरेली : भदपुरा ब्लॉक में परिषदीय विद्यालयों के 36 प्रधानाध्यापकों को सहायक अध्यापक दर्शाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर प्रधानाध्यापकों ने रोष जताते हुए इसमें सुधार किए जाने की मांग की है। तत्कालीन बीएसए देवेंद्र सिंह सचान ने जुलाई 2005 में जूनियर स्कूलों में प्रमोशन किए थे। इसमें प्रमोशन पाने वाले अधिकांश प्रधानाध्यापकों ने चार्ज ग्रहण कर लिया था। लेकिन मामले की शिकायत कोर्ट में होने की वजह से केवल पदनाम बदला गया था। शासन से जिले के अंदर स्थानांतरण की नीति आने पर शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो पता चला कि उन लोगों को पद सहायक अध्यापक शो कर रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी से मामले की शिकायत की गई। साथ ही सुधार करने की मांग की तो उन्होंने मामले की जांच कराने के बाद ही सुधार कराने की बात कही। इससे प्रधानाध्यापक संशय में हैं कि ट्रांसफर लें या न लें। वहीं, इस मामले में शिक्षक नेताओं ने इस मामले को उठाते हुए अपनी नेतागीरी को चमकाना शुरू कर दिया है। जबकि अब तक किसी को इसकी हवा भी नहीं थी।
पटल लिपिक ने खड़े किए हाथ : एक महिला प्रधानाध्यापक ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसके सहायक अध्यापक होने की जानकारी मिली। जबकि वह प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। इसकी शिकायत पटल लिपिक हेमंत कुमार से की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। कहा कि बीएसए से शिकायत करो। जबकि बीएसए के लखनऊ जाने की वजह से प्रधानाध्यापक बैरंग लौट गई।
अब तक आए करीब साढ़े चार सौ आवेदन : ट्रांसफर कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के खोली गई बेवसाइट खुली तो उस पर बड़ी संख्या में आवेदन आए। शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े सौ शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया। शनिवार को भारी संख्या में आवेदन होने की उम्मीद है।
भदपुरा ब्लॉक का चार्ज कुछ दिन पहले मिला है। शिकायत जानकारी में आई है। इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। विवेक शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, भदपुरा
No comments:
Write comments