जागरण संवाददाता, रामपुर : प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने व छात्रों के मनोरंजन के लिए कठपुतली के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। यहीं नहीं शिक्षक कठपुतली के माध्यम से लोगों में सामाजिक जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं। 1इसके लिए शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कठपुतली बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई है। इसमें शिक्षकों को अनुपयोगी वस्तुओं से कठपुतली तैयार करने और उसके माध्यम से शिक्षा देने के गुर सिखाए गए हैं। ब्लॉकवार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई हैं, जिन्हें गुवाहटी से प्रशिक्षण प्राप्त जिले के पांच शिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों में तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ छात्रों का मनोरंजन भी हो रहा है। कठपुतली के जरिए छात्रों को पढ़ाई हो रही है। पिछले दिनों प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की संस्था सेंटर फॉर रिसोर्स ट्रेनिंग के द्वारा जिले के पांच शिक्षक रवि माथुर, शिव कुमार शर्मा, संजीव गुप्ता, पूनम आनंद और जयश्री वर्मा को गुवाहटी में कठपुतली बनाने की ट्रेनिंग दी गई, जिसके बाद इन शिक्षक ने जनपद के दूसरे शिक्षकों को अनुपयोगी वस्तुओं से कठपुतली तैयार करने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इसकी ट्रेनिंग दी। वर्तमान में लगभग चालीस स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र कठपुतली के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा मतदान व स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी शिक्षक जगह- जगह कठपुतली के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। गुवाहटी में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक रवि माथुर बताते हैं कि तीन तरह की कठपुतलियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन और चुनाव के समय मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम किए गए। अब तक दर्जनों से ज्यादा ऐसे कार्यक्रम किए जा चुके हैं। कठपुतली से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल जाती है
No comments:
Write comments