महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है वे उन विद्यालयों में ब्लीचिंग व क्लोरीन का प्रयोग करें जहां जलजमाव हो गया था। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में जलजमाव हुआ था , उनमें स्थापित इंडिया मार्का हैंडपंप में पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन की गोली का प्रयोग किया जाए। साथ ही परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए। क्लोरीन की गोली का प्रयोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के परामर्श के अनुसार किया जाए।
No comments:
Write comments