समाज कल्याण राज्यमंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल की हालत काफी खराब मिली। लाखों रुपये खर्च करके बनवाए गए शौचालयों में गंदगी थी। ताले भी लटके थे। बच्चों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री में कीड़े भी मिले। इस पर मंत्री ने दो लिपिक को जेल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानाचार्य को भी दोषी माना। एसडीएम को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए भी कहा।
बुधवार की शाम को समाज कल्याण मंत्री गुलाब देवी ने पवांसा विकास खंड के सिहावली गांव में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बच्चों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री में एक दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में कीड़े भरे थे। छात्रवास में गंदगी भरी पड़ी थी। बच्चों को दी गईं अलमारी टूटी हुई थी। मंत्री ने एसडीएम को तत्काल बुलाकर कहा कि बच्चों के साथ होने वाले इस कृत्य में प्रधानाचार्य पूरी तरह से दोषी हैं। इन पर तत्काल कार्रवाई कर लिपिकों को जेल भेजो। उपजिलाधिकारी राशिद अली खां ने हयातनगर थानाध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए।
दस मिनट गेट पर खड़ी रहीं मंत्री: बुधवार की शाम पांच बजे जैसे ही समाज कल्याण मंत्री गुलाब देवी सिहावली गांव में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचीं। कालेज के गेट पर बाहर से ताले लटके हुए थे। इंतजार के बाद भी गार्ड ने गेट नहीं खोला तो मैदान में खेल रहे बच्चों के कहने पर 10 मिनट बाद पहुंचे गार्ड ने मेनगेट खोला
No comments:
Write comments