जागरण संवाददाता, इटावा : भरथना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दीनारपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। प्रधानाध्यापक ने फायर ब्रिगेड को सूचना और बच्चों को विद्यालय भवन से बाहर कर दिया। लगभग 15 मिनट की आग में रसोई की खिड़की, दरवाजे और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। प्राथमिक विद्यालय दीनारपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यदेव सिंह आजाद ने बताया कि विद्यालय की रसोई में सुबह मिड-डे मील तैयार हो रहा था। इसी बीच रसोइया मनोरमा ने भाग कर आते हुए किचन में आग लगने की सूचना दी। इस पर प्रधानाध्यापक दौड़कर रसोई के पास पहुंचे परंतु अंदर जाने में असफल रहे तो तुरंत 101 नंबर पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल गई, लेकिन तब तक कमरे की खिड़की, दरवाजा, भगौना, मसाले और रसोइया मनोरमा का मोबाइल पूरी तरह से जल गया। हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने आग लगने की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
No comments:
Write comments