शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी
| ||
शिक्षामित्रों ने विधायकों को घोषणा पत्र सौंपते हुए याद दिलाया कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकार बनने पर तीन माह में समाधान का वादा किया था। जबकि सरकार बनने के बाद बेरोजगार कर दिया गया। बातचीत के दौरान विधायकों ने चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे करने का आश्वासन देते हुए बताया कि सीएम जल्द ही फैसला लेंगे। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा व राजबीर सिंह पटेल ने कहा कि न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की जिला इकाई का गन्ना कार्यालय परिसर में धरना जारी रखा। जिलाध्यक्ष रामधन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने में महिला इकाई अध्यक्ष बरखा रानी वर्मा, अखिलेश कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, विकास कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, सुशील कुमार, यदुवीर सिंह, प्रमोद यादव, रामसरन मौर्य, कामिनी देवी मौजूद रहे। इस दौरान कानून बनाकर समायोजन का रास्ता साफ करने की मांग उठाई गई। स्कूलों में लटकते रहे ताले : शिक्षामित्रों के स्कूल न जाने से बाराबंकी में दो सौ से अधिक स्कूलों में सोमवार को भी ताले लटकते रहे। त्रिवेदीगंज में 25 स्कूल न खुलने से बच्चे लौटने को विवश हुए। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर असोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष जयशंकर वर्मा ने बताया कि ज्यादातर स्कूल बंद पड़े हैं। वहीं, एबीएसए रामकुमार द्विवेदीने सारे स्कूल खुलने का दावा करते हुए बताया कि चाभी न मिलने से कुछ स्कूल नहीं खुल सके। हालांकि वहां के बच्चों को आसपास के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। |
No comments:
Write comments