महराजगंज : सहायक निदेशक डा. एसपी त्रिपाठी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रमपुरवां पहुंचकर विद्यालय व बच्चों की स्थिति जानी। बच्चों की स्थिति सामान्य मिलने तथा उनके स्कूल पहुंचने पर उन्होंने संतोष जताया। एडी बेसिक बुधवार को दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रियंका नायक से बीमार बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को भोजन, फल व दूध देने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकरियों को भी समय-समय पर स्कूल की जांच करने व भोजन की गुणवत्ता जांचने का निर्देश प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरेंदा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बृजमनगंज का निरीक्षण किया तथा वार्डन को परिसर में साफ-सफाई रखने तथा छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल व खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments