इलाहाबाद : प्रदेश भर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर रोक लगा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने यह कदम छात्र-छात्रओं को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए उठाया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में छात्र-छात्रओं को एक स्थान पर एकत्रित न होने दिया जाए और कक्षाएं शुरू होने से पहले शिक्षक सभी बच्चों का परीक्षण करें। इसका तत्काल अनुपालन करने को कहा गया है।
प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं। कुछ जिलों में बीमारी के कारण मौतें भी हुई हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा ने पिछले दिनों पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा महकमे को स्वाइन फ्लू की रोकथाम व बचाव के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया था। उसी का अनुपालन करते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अब सभी डीआइओएस को निर्देश दिया है कि वह सभी स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं को फिलहाल रोक दें। स्कूलों में छात्र-छात्रओं को एक स्थान पर एकत्रित न होने देने का प्रयास किया जाए।
शिक्षक कक्षाएं शुरू होने से पहले बच्चों का परीक्षण करें, यदि किसी छात्र-छात्र में स्वाइन फ्लू का लक्षण दिखे तो उसे तत्काल सात दिन आराम करने के लिए घर भेज दिया जाए। शिक्षक उनके अभिभावकों को भी निर्देश दें कि बच्चों का घर पर ही देखभाल करें। साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को बच्चों के चिकित्सा प्रमाणपत्र देने के लिए बाध्य न किया जाए। जिन जिलों में यह समस्या है वहां के डीआइओएस को शासन व शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय तक को अवगत भी कराना होगा।
No comments:
Write comments