■ जौनपुर के बीएसए ने नॉलेज पैरामीटर बनाया
बैठक में संदीप सिंह ने जौनपुर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नालेज पैरामीटर कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे अन्य बीएसए को भी सीख लेने की जरूरत है। जौनपुर बीएसए की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। इससे शिक्षकों की जवाबदेही के साथ गुणवत्ता भी बढ़ रही है। नालेज पैरामीटर को प्रगति, स्थिति व गिरावट जैसे तीन मानकों में बांटा हैं जिसके माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों की शिक्षा प्रगति की जांच की जा सकेगी।
No comments:
Write comments