महराजगंज : कुछ ही वर्ष पूर्व बने कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे
महराजगंज : विकास खंड क्षेत्र ग्राम जंगल गुलरिहा स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के भवन के छत का प्लास्टर बुधवार को भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि किसी बच्चे को चोट नहीं लगी। शिक्षकों ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम सभा जंगल गुलरिहा स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में कुल 102 बच्चों का नामांकन हुआ है। बुधवार को कुल 60 बच्चे विद्यालय आए थे। दोपहर में बच्चों को जैसे ही भोजन के लिए बुलाया गया, वैसे ही कुछ ही देर बाद भवन के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरने लगा। यह देख बच्चे भयभीत हो गए और विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। भवन की यह हालत देख बच्चे कमरे में जाने को तैयार नहीं हो रहे थे। शिक्षक अश्वनी कुमार ने इस मामले को संकुल प्रभारी से बात कर बच्चों को घर भेज दिया। समाजसेवी झिनकू चौबे ने कहा कि भवन का निर्माण अभी कुछ ही वर्ष पूर्व हुआ है। भवन बनते समय मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी की गई। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन भ्रष्टाचारी भारी पड़ गए और जांच के लिए कोई अधिकारी मौके पर भी नहीं पहुंचा।
No comments:
Write comments