जगदीशपुर बरडीहा : प्राथमिक शिक्षक संघ के कप्तानगंज ब्लाक अध्यक्ष द्वारा बीते 18 अगस्त को बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में शिक्षकों को उपद्रवी तथा शिक्षक समूह को वाद से जोड़कर संबोधित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में प्राथमिक शिक्षकों की एक बैठक हुई। इसमें कई शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग ले इस कृत्य की निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए टेट मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश पाठक ने कहा कि शिक्षकों को उपद्रवी बताने का कार्य कोई निम्न मानसिकता का व्यक्ति ही कर सकता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक मंत्री हरेकृष्ण पांडेय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। अगर वह जाति धर्म की बात करे तो निंदनीय है। बैठक को विशिष्ट बीटीसी कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष धनन्जय पांडेय, टेट मोर्चा के प्रवक्ता पंकज राय, नवीन, लव तिवारी, शिवेंद्र सिंह, विमल गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में आरोपी शिक्षक का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें हटा दूसरे योग्य शिक्षक को ब्लाक का नेतृत्व सौंपने का निर्णय लिया गया। ममता सिंह, विजय कुशवाहा, राव अभिषेक सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, विनोद चोबे, पवन गुप्ता, दिनेश शुक्ल उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments