रामपुर निज संवाददाताप्राइमरी शिक्षकों को इस बार सिफारिश से सम्मान नहीं मिलेगा। अब उन्हें अपना काम दिखाना होगा, तभी सम्मान पा सकेंगे। शिक्षक दिवस पर हर साल उंगली उठती रही हैं। अधिकतर शिक्षकों को सिफारिश के आधार पर सम्मसान मिल जाता है। कोई खंड शिक्षाधिकारी का करीबी होता है तो कोई शिक्षक संघ के आधार पर सम्मान पा लेता है, जिनका काम से लेनादेना नहीं होता है, लेकिन इस बार बीएसए सर्वदानंद ने कुछ मानक तय कर दिए हैं। उन्हीं के आधार पर सम्मान दिया जाएगा, जिसमें स्कूल में बच्चों की छात्रसंख्या, ठहराव, नामांकन, किताबों का वितरण, ड्रेस का वितरण, शिक्षण कार्य, नवाचार का विवरण आदि को आधार बनाया गया है। शिक्षक का काम बेहतर होगा, तभी शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को सम्मान मिल सकेगा। इसका आंकलन शुरू कर दिया गया है। बीएसए सर्वदानंद ने बताया कि बच्चों से स्वच्छ भारत, पेंटिंग आदि विषयों पर कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं।
No comments:
Write comments