इलाहाबाद : जूनियर हाईस्कूल शंकरगंज, जौनपुर के 7 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने यह आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गयी हैं।
बर्खास्त शिक्षक 1996 से इस स्कूल में पढ़ा रहे थे। जिन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गयी हैं, इनमें बीजेपी विधायक रहीं सीमा द्विवेदी भी शामिल हैं। 23 जून को हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस मामले में 31 जुलाई तक उन्हें प्रकरण का निस्तारण करना था। हाई कोर्ट ने जितेन्द्र कुमार गोयल की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था।
No comments:
Write comments