इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 कराने का खाका खींचा जा चुका है। कई मौखिक निर्देश भी हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र निर्धारण की अधिकृत नीति की राह देखी जा रही है। बोर्ड ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन कार्यवाही नीति जारी होने के बाद ही आगे बढ़ेगी। माना जा रहा है कि शासन अगले सप्ताह तक परीक्षा केंद्र स्थापना नीति जारी करेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 2018 की परीक्षाएं बदले माहौल होंगी। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी चल रही है। बोर्ड ने सभी राजकीय इंटर कालेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। कुछ दिन पहले अशासकीय कालेजों के लिए निजी कंपनियों से कोटेशन लिए गए हैं। उस पर जल्द ही मुहर लग जाएगी। बोर्ड के निर्देश पर सूबे के सभी कालेजों में उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है।
किन विद्यालयों को केंद्र बनना चाहिए यह प्रस्ताव भी जिला विद्यालय निरीक्षक ऑनलाइन दे चुके हैं, उस पर बोर्ड ने आपत्तियां भी मांगी थी, जिसका जिले स्तर पर इन दिनों निस्तारण चल रहा है। इसके बाद केंद्र बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन ने इसके लिए बोर्ड को ही अधिकृत किया है कि सभी जिलों का केंद्रों का निर्धारण मुख्यालय तय करके सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दे। 2018 की परीक्षा में 50 जिलों में क्रमांकित यानी कोडिंग वाली कॉपियों पर होगी।
No comments:
Write comments