महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों को आदर्श बनाने की दिशा में कार्य करें। आदर्श विद्यालय के आस-पास स्थित विद्यालयों के जिम्मेदार भी वहां की व्यवस्था को देख विद्यालय को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। यह बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को सदर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जिले के सुपर 60 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने क्षेत्र में नियमित तरीके से विद्यालयों की जांच करें व बेहतरी की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, हेमवंत कुमार, छनमन प्रसाद गोंड़, संतोष शुक्ला, श्यामसुदंर पटेल, तारकेश्वर पटेल,सह समन्वयक रेयाज अहमद खां, बैजनाथ सिंह, राकेश सिंह, सुनील गौतम, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, संजय वर्मा, बैजनाथ, धर्मेंद्र कुममार, वरेश कुमार, वीरेंद्र यादव, रिजवानुल्लाह खां, मौसम, अनीता पांडेय, किरन, शशिबाला, मनौवर अली, सुशील शाही, विमलेश गुप्ता,नागेंद्र, प्रेमचंद, सतीशचंद, नंदकिशोर यादव, कृष्णा मद्धेशिया, होशिला चौरसिया, धन्नू चौहान,जयनाथ, विजय प्रकाश अनुचर उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments