■ कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों का ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण आज से
■ विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को 01 अक्टूबर तक वेबसाइट पर करेंगे अपडेट
■ एक अक्टूबर तक हो सकेगा कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण,
■ विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को वेबसाइट पर करेंगे अपलोड
■ डीआइओएस को 25 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्रओं के ऑनलाइन पंजीकरण की समय सारिणी जारी कर दी है। प्रधानाचार्य पंजीकरण शुल्क 50 रुपये लेकर कोषागार में एक अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। इसी दौरान प्रधानाचार्य छात्र-छात्रओं से शैक्षिक विवरण को भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड भी करेंगे। यह प्रक्रिया हर हाल में 25 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के शैक्षिक सत्र 2017-18 में प्रवेश पाने वाले कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्रओं के ऑनलाइन पंजीकरण की समय सारिणी का इंतजार हो रहा था, क्योंकि विद्यालयों में प्रवेश कार्य पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यो को छात्र-छात्रओं से तय शुल्क लेकर कोषागार में जमा करने व सभी का विवरण परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तारीख एक अक्टूबर को मध्यरात्रि तय की गई है। वहीं, दो से 10 अक्टूबर तक प्रधानाचार्य वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्र-छात्रओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उनके विवरणों नाम, माता व पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि का परीक्षण कर सकेंगे, लेकिन इस दौरान वेबसाइट पर कोई अपडेशन नहीं हो सकेगा।
11 से 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक यदि किसी छात्र-छात्र के विवरण में संशोधन है तो प्रधानाचार्य उसे अपडेट कर सकेंगे। इस दौरान किसी नवीन छात्र-छात्र का विवरण स्वीकार नहीं होगा, केवल संशोधन हो सकेगा। इसके बाद 25 अक्टूबर तक प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली व कोषागार में जमा कराए गए धन की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। परिषद सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि परिषद की पंजीकरण वेबसाइट तीन सितंबर को शुरू होगी और समय सारिणी की अंतिम तारीख तक क्रियाशील रहेगी।
No comments:
Write comments