लखनऊ। सीबीएसई ने 9वीं व 11वीं के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में आधार नामांकन संख्या प्रयोग कर सकेंगे। स्कूल प्रबंधन छात्रों की संख्या में गड़बड़ी नहीं कर सकें, इसके लिए बोर्ड ने छात्रों की संख्या के अनुपात में सेक्शन की जानकारी भी मांगी है। पंजीकरण के बाद अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो संबंधित स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधनों को निर्देश जारी किए हैं।पंजीकरण शुरू : सत्र 2017-18 के लिए 26 सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गए हैं और इससे पहले ही बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। 31 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जाना है। विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण 28 नवम्बर तक किए जा सकेंगे। स्कूलों में एनसीईआरटी के पैटर्न पर पढ़ाई होगी
पंजीकरण का कार्यक्रम:
26 सितम्बर से 31 अक्तूबर:150 रुपये
01 से 07 नवम्बर: 650 रुपये
08 से 14 नवम्बर : 1150 रुपये
15 से 21 नवम्बर: 2150 रुपये
22 से 28 नवम्बर: 5150 रुपये
(शुल्क रुपये प्रति छात्र)
No comments:
Write comments