इलाहाबाद : यूपी बोर्ड से विद्यालय की ऑनलाइन मान्यता के लिए आवेदन करने का शनिवार अंतिम दिन है। इसके बाद आवेदन करने पर विलंब शुल्क देना होगा। शासन के निर्देश पर बोर्ड प्रशासन पहली बार मान्यता की फाइलें ऑनलाइन ले रहा है। अब तक दो हजार से अधिक स्कूल संचालक दावेदारी कर चुके हैं, माना जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ेगी।
यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों को मान्यता मिलती है। इसके पहले जिला विद्यालय निरीक्षक व क्षेत्रीय कार्यालय के जरिये दावेदारी होती रही है, लेकिन मान्यता के नाम पर तमाम बार कई खेल हुए हैं। मसलन कालेज के पास भूमि व भवन न होने के बाद भी मान्यता निर्गत हो जाती थी। ऐसे में शासन ने व्यवस्था पारदर्शी करने के तहत ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया। जुलाई से यह प्रक्रिया चल रही है। यही नहीं क्षेत्रीय कार्यालय व मुख्यालय पर लंबित करीब 1700 मान्यता की फाइलों को लौटाया गया था। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को सत्यापन रिपोर्ट भी ऑनलाइन ही देने के निर्देश हैं।
No comments:
Write comments