15 अक्तूबर को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार से नि:शुल्क कक्षाएं शुरू हो गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर डायट प्राचार्य ने बीटीसी व बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए कक्षाओं की व्यवस्था की है।डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने अभ्यर्थियों को बताया कि एक सप्ताह तैयारी कराने के बाद टेस्ट भी लिया जाएगा। टेस्ट के आधार पर जहां कठिनाई हो रही है उन बिन्दुओं पर विशेष बल देंगे। यूपी-टीईटी-17 के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी कराई जाएगी। कक्षाएं रोज 11 से शाम चार बजे तक संचालित की जाएगी। उप प्राचार्य कुबेर सिंह ने बताया कि पूर्व में हो चुकी टीईटी के प्रश्नपत्रों को नमूने के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तरीय पाठ्यक्रम एवं पाठ्य-पुस्तकों की विषयवस्तु के संबंध में भी अभिमुखीकरण कराया जाएगा। शुक्रवार को अभ्यर्थियों की संख्या कम थी।
No comments:
Write comments