पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश का धरना लक्ष्मण मेला स्थल पर 11 सितंबर से चल रहा है। मांगे न पूरी होते देख प्रदर्शनकारी पिछले पांच दिनों से अनशन कर रहे हैं। इसके चलते रविवार को अस्वस्थ हुईं अनुपमा रावत को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही अनशनकारी अरुण मिश्रा और आदित्य तिवारी को भी बाद में पेट में दर्द की शिकायत के चलते उसी अस्पताल भेजना पड़ा।
प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पटेल ने बताया कि उनकी मांग है कि अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार प्रतिमाह किया जाए। साथ ही स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए, सौ छात्रों की बाध्यता हटे, स्थानांतरण की सुविधा दी जाए और मातृत्व अवकाश मिले। प्रदेश में केवल मान्यता प्राप्त कक्षा आठ तक के जूनियर विद्यालयों का संचालन हो यह सुनिश्चित करवाया जाए। अनशनकारियों में राकेश, शिखा, पूजा तिवारी शामिल रहीं।
दूसरी ओर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से बीजेपी कार्यालय में समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। अनुपमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि सोमवार को उनके प्रतिनिधि मंडल की वार्ता शासन स्तर पर करवाई जाएगी।
No comments:
Write comments