■ शरारतीतत्व परीक्षार्थियों को इम्तिहान स्थगित होने की भेज रहे सूचना
■ आयोग सचिव बोले, आज तय समय होगा इम्तिहान, फेक मैसेज भेजने वालों पर होगी एफआइआर
इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की अहम पीसीएस परीक्षा 2017 की पूर्व संध्या पर इम्तिहान स्थगित होने का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शरारती तत्व परीक्षार्थियों को एसएमएस के जरिये परीक्षा स्थगित होने की सूचना लगातार भेज रहे हैं।
परीक्षा प्रभावित करने के उद्देश्य से भेजे जा रहे झूठे मैसेज की सूचना पर इलाहाबाद स्थित आयोग मुख्यालय में अफरातफरी मच गई। आयोग सचिव जगदीश व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने मीडिया को स्पष्ट किया है कि परीक्षा रविवार को दो पालियों में तय समय पर ही होगी। फेक मैसेज भेजने वालों की पड़ताल को सर्विलांस टीमें जुटी हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी।
यूपी पीएससी की पीसीएस परीक्षा रविवार को प्रदेश के 21 जिलों के 982 केंद्रों पर होना प्रस्तावित है। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 व अपरान्ह में 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में होना है। आयोग इसकी तैयारियां पूरी कर चुका है और परीक्षार्थियों संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं। परीक्षा के ऐन मौके पर शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर आयोग सचिव की ओर से एक कथित मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से रविवार को होनी वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
No comments:
Write comments