खण्ड लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय टकेला के प्रधानाध्यापक व अभिभावकों में कहासुनी हो गई। नोकझोंक का कारण अध्यापक का विद्यालय देर से पहुंचना था। बात ज्यादा बढ़ी तो कुछ ग्रामीणों ने अध्यापक की पिटाई कर दी। सुबह ग्यारह बजे के बाद किसी तरह स्कूल खोला जा सका। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी थी। क्षेत्र के गांव टकेला के प्राथमिक विद्यालय में 140 बच्चे हैं। चार अध्यापक हैं। प्रधानाध्यापक नीलम कुमार, सहायक अध्यापक संतोष कुमार, अíपत त्रिवेदी व दिव्या तैनात हैं। जानकारों की मानें तो कई दिनों से ग्रामीणों व प्रधानाध्यापक में कहासुनी हो रही थी। ग्रामीणो का आरोप है कि स्कूल देर से खुलता है। शुक्रवार को भी साढ़े आठ बजे नीलम कुमार स्कूल पहुंचे। इसी बात पर ग्रामीणों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने पिटाई कर दी जिससे स्कूल 11 बजे तक बन्द रहा। कई संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा सुलह-समझौता का प्रयास जारी था। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने कोई लिखित कार्यवाही नहीं की थी।
No comments:
Write comments