मालवीय अध्यापक आवास गृह पर संयुक्त शिक्षामित्र मोर्चा की बैठक हुई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार समायोजित शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर गंभीर व चिंतनशील है। ऐसे स्थिति में सभी साथी विद्यालयों में शैक्षिक कार्य करते रहें। जिससे सरकार तक सकारात्मक रिपोर्ट पहुंचती रहे। उन्होंने समायोजित शिक्षामित्रों से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर एक मंच पर रहकर प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा करें। भ्रामक सूचनाओं से भ्रमित न हों। अवसरवादी लोग बांटने का कुचक्र रच रहे हैं। इसपर ध्यान न दें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह व संचालन जिला महासचिव मुनेंद्र पाल सिंह ने किया। विनीत कुमार, अवनेश चौहान, सतीश चंद्र, अजमत अली, अजयवीर सिंह, चरन सिंह, दिनेश चौधरी, रामगोपाल, वीरेंद्र, बाबू सिंह, राजीव कुमार, जयप्रकाश आर्य, नरेश पाल, तेजेंद्र सिंह आदि रहे।
No comments:
Write comments