जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की बैठक में नहीं पहुंचना तीन खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को भारी पड़ गया है। बीएसए ने लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में तीनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और एक दिन का वेतन काटा जाए।
बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने 26 अगस्त को जिला मुख्यालय पर समस्त बीईओ की बैठक बुलाई थी। बैठक मानव संपदा की आनलाइन फीडिंग की जिम्मेदारी सौंपने आदि आवश्यक कार्यो के लिए बुलाई गई थी। लेकिन चरगांवा ब्लाक के अविनाश कुमार दीक्षित, बड़हलगंज के सुरेंद्र कुमार यादव और कौड़ीराम ब्लाक के बीईओ मुसाफिर सिंह पटेल बैठक में नहीं पहुंचे। इन्होंने बीएसए को बैठक में नहीं आने का कारण बताना भी उचित नहीं समझा। ऐसे में बीएसए ने तीनों अधिकारियों को दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगने के साथ नोटिस जारी कर दिया है।
No comments:
Write comments