सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत तैनात बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक की फर्जी प्रतिनियुक्ति की एडी बेसिक ने जांच शुरु कर दी है। शुक्रवार को वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचीं और सभी ¨बदुओं पर पूछताछ की। जिला समन्वयक के अनुपस्थित होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो सकी। इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के प्रशासनिक स्थानांतरण की वजह से उनके खिलाफ हुई शिकायत की भी जांच नहीं हो सकी।
एक समाजसेवी ने मुख्यमंत्री से बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक की प्रतिनियुक्ति फर्जी तरीके से होने की शिकायत की थी। साथ ही प्रतिनियुक्ति के दौरान तथ्य छिपाने की बात भी कही गई। जिसपर शासन ने एडी बेसिक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने पहले तो बीएसए से आख्या मांगी। फिर शुक्रवार से खुद जांच शुरु की। मामले से जुड़ी फाइलें तलब की। पिछले समय हुई शिकायत के पहलुओं पर भी गौर किया गया। जिला समन्वयक को उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिलीं। जिसके चलते जांच प्रभावित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं हो सकी। बताया गया कि शिकायतकर्ता आतिफ निजामी ने किसी भी प्रकार की शिकायत न करने की बात कही है, जिसपर एडी बेसिक ने कहा कि शिकायत हुई है तो जांच तो होगी। साथ ही एसएसए के एएओ रहे धर्मेंद्र यादव के खिलाफ सपा मानसिकता से कार्य करने की शिकायत की भी जांच नहीं हो सकी।
No comments:
Write comments