नई दिल्ली : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्यामकिशोर सिंह गांधी ने बताया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएग। जिसमें पुरानी पेंशन योजना, टीईटी पास शिक्षकों की सीधी नियुक्ति, समान कार्य-समान वेतन सहित कई मांगों को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा जाएगा।
श्री गांधी ने कहा कि पूर्व में देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जा चुका है। इसी क्रम में गत 25 अप्रैल को देश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया गया, किन्तु अभी तक हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अत: इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आगामी 5 सितम्बर को राज्यों के मुख्यालयों में धरना दिया जाएगा। यदि हमारी मांगों पर तब भी सरकार कारवाई नहीं करती है तो 5 अक्टूबर को शिक्षक संसद भवन का घेराव करेंगे।
No comments:
Write comments