इलाहाबाद : प्रदेश सरकार ने की हाईस्कूल और इंटर 2018 के परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी आठ सितंबर तक संबंधित कालेजों में परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। तीन अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ धन जमा करने का मौका दिया गया है और इसी समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन भी पूरा करना होगा। उप मुख्यमंत्री, माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अगस्त माह में राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ की समस्या व उप्र प्रधानाचार्य परिषद और अन्य जन प्रतिनिधियों की मांग पर यह निर्णय लिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त तक रही है। सरकार ने बाढ़ की समस्या को देखते हुए परीक्षा शुल्क व आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का आदेश दिया है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क संस्था के प्रधानाचार्यो की ओर से प्राप्त करने की अंतिम तारीख आठ सितंबर निर्धारित की गई है। प्रधानाचार्य परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर तक है। कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्रओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है।
निर्देश में कहा गया है कि आठ सितंबर के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तारीख तीन अक्टूबर तय की गई है। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्रओं के शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तारीख नौ अक्टूबर है। वहीं, 10 से 15 अक्टूबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र/छात्रओं विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान की ओर से उसके विवरणों (नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय, फोटो आदि) की जांच करने अवधि तय की गई है। इस दौरान वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन नहीं हो सकेगा।
16 से 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन होना है तो उसे संस्था के प्रधान की ओर से फिर वेबसाइट पर संशोधन कर सकेंगे। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा।
No comments:
Write comments