फतेहपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक छात्र बीटीसी का प्रशिक्षण लेने के साथ ही झांसी में पुलिस की नौकरी कर रहा है। आठ माह नौकरी पर होने के बाद भी प्रशिक्षु का चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो गया। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ तो डायट में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिवकुमार नामक छात्र का 2014 बीटीसी बैच में चयन हुआ था। ट्रेनिंग अवधि में ही प्रशिक्षु का पुलिस भर्ती में चयन हो गया। पिछले आठ माह से प्रशिक्षु झांसी में तैनात है। वहीं, डायट रिकार्ड में वह जून 2017 तक डायट में उपस्थिति रहा। उसके बाद मेडिकल में रहते हुए प्रवेश पत्र का पाने का दावा किया।
डायट प्राचार्य आशुतोष दुबे ने बताया कि शिव कुमार नाम का छात्र हमारे यहां प्रशिक्षण ले रहा है। वह कहां नौकरी कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है और न ही प्रशिक्षु द्वारा कोई जानकारी दी गई। यदि ऐसा है तो नौकरी या प्रशिक्षण में एक रद हो जाएगा। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी हो सकती है। रही बात प्रवेश पत्र देने की तो जून 2017 से छात्र मेडिकल पर था। इसके बाद उसने इंटर्नशिप वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में योगदान दिया। ऐसी दशा में प्रवेश जारी करना गलत नहीं है।
No comments:
Write comments