झाँसी : लेखाधिकारी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, बीएसए ने अगस्त माह की वेतन निर्गत कराकर धरना कराया समाप्त, सितम्बर माह की वेतन शीघ्र निर्गत करने का दिया आश्वासन
आज आज लेखाधिकारी महोदया के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित एवं महामंत्री श्री संजीव तिवारी जी के नेतृत्व में आज कार्यालय पर धरना हुआ जिसमें बीएसए साहब ने आकर धरना समाप्त कराया और बताया कि अभी अभी 15 मिनट पहले अगस्त माह की वेतन निर्गत करा दी गई है और सितंबर माह की वेतन का टोकन प्राप्त हो गया है सभी शिक्षक समुदाय में खुशी की बात बीएसए साहब के मुखारविंद से बताई गई और धरना को समाप्त कर आया सभी ने बीएसए साहब का धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लॉक अध्यक्ष बबीना नितिन चौरसिया ने आभार व्यक्त किया ।धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश परिहार,शिव कुमार पारासर, संजीव रावत, संजय द्विवेदी, मृत्युंजय, रविंद्र, मनोज यादव, संरक्षक सुनील पांडे,संजय जैन, चरण सिंह पटेल, अखिलेश पटेल,अजय मंगलम, विपिन कुमार सिंह, हर सिंधु गोस्वामी, मुन्ना भैया, माधव मिश्रा, मंजूबाला, मधु पासी, जगदीश भास्कर, सुधीर पुरोहित, जगदीश प्रसाद, रमन प्रताप, मुबीन खान, चंद्रभान दुबे, राजेश गुप्ता, राम राजा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव,प्रवीण खरे,विनय श्रीवास्तव, संजय दुबे, प्रकाश सेन, उमाशंकर श्रीवास, अमित साहू, राजमोहन सिंह, गौरव रावत, संजीव अरजरिया, राजेश कुशवाहा, मुकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार, पंकज तिवारी, श्यामाकांत पांडे, मोहम्मद इसराइल, आसिफ खान, विवेक चतुर्वेदी, मनोज नगरिया, हरि प्रकाश शर्मा, विपिन कुमार सिंह, मनोज तिवारी, अमर कुमार दिनकर, संजीव पाठक, दीपक, अखिलेश कुमार, आदर्श द्विवेदी, मनोज कुमार सोनी, मनोज यादव, श्रीमती छाया निरंजन आदि तमाम सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन धीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष ने किया।
No comments:
Write comments