प्रतापगढ़ : परिषदीय विद्यालयों की पहचान और शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षक एवं पंचपरमेश्वर पहल करेंगे। बदहाल विद्यालयों को गोद लेकर उनमें व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने की कवायद होगी। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान और हेडमास्टर स्कूलों को गोद लेंगे। स्कूल परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के साथ शौचालयों को बेहतर बनाया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को बेसिक शिक्षा सभागार में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद में स्वच्छ प्रतापगढ़ अभियान तो चल रहा है लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आ पा रहे हैं। एसोसिएशन इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचपरमेश्वर यानी ग्राम प्रधान संघ के साथ मिल कार्ययोजना तैयार कर रहा है। बताया कि गोद लिए गए स्कूलों में ग्राम प्रधान व शिक्षक पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में काम करेंगे। स्कूल परिसर में पौधरोपण होगा।
No comments:
Write comments