समायोजन की मांग पर लगातार आंदोलनरत शिक्षामित्रों पर अब बर्खास्तगी की कार्रवाई भी हो सकती है। अपर शिक्षा निदेशक रूबी सिंह ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अड़ंगा डालने वाले शिक्षामित्रों की सूची नाम के साथ मांगी है। शासन के निर्देश पर 22 सितंबर को स्कूलों में निरीक्षण किया गया। इसमें 432 शिक्षामित्र गैर हाजिर मिले हैं। जिले में कुल 2559 शिक्षामित्र हैं। अफसरों का मानना है कि अनुपस्थित शिक्षामित्रों के नाम सहित सूची मांगने से यही लग रहा है कि इनके खिलाफ बर्खास्तगी या अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
पीएम से मिलेंगे : आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि शनिवार को वाराणसी में शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलेगा। बताया कि वाराणसी में प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा है, जिसमें पहले दिन उनके सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं। सुबह सात से नौ बजे के बीच प्रतिनिधिमंडल पीएम से मिलेगा है। प्रतिनिधि मंडल में अमरेंद्र, अजय कुमार सिंह, सीमा मिश्र, स्मिता राय व प्रतिभा दुबे शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस व प्रशासन ने शिक्षामित्रों को वाराणसी पहुंचने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। फिर भी करीब 80 हजार शिक्षामित्र वाराणसी पहुंचे हैं। शासन ने मांगी गैरहाजिर शिक्षामित्रों की नाम सहित सूचीआज वाराणसी में पीएम से मिलेगा शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल22 व 23 को दो दिन गैरहाजिर रहने वाले शिक्षामित्रों के नाम भेजने हैं। अभी 432 शिक्षामित्रों के नाम दर्ज किए गए हैं। 23 की शाम तक सूची शासन को भेज दी जाएगी।धीरेंद्र कुमार, बीएसए
No comments:
Write comments