इलाहाबाद : सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की कुंडली अब एक क्लिक पर सामने होगी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शाला सिद्धि कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत स्कूलों को सॉफ्टवेयर पर सूचनाएं देनी होगी जो वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। इलाहाबाद के 213 राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों की सूचनाएं भी अपलोड की जाएंगी। इसके लिए इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक चार सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।
◆ स्कूल का क्षेत्रफल’
◆ खेल के मैदान का क्षेत्रफल’
◆ स्कूल में पढ़ाई जाने वाली कक्षाएं’
◆ 30 सितंबर तक कुल नामांकन’
◆ स्कूल बिलिं्डग की स्थिति’ कक्षा,
◆ कक्षों की संख्या’ वे कक्षाएं जिनमें बच्चे चटाई, टाट-पट्टी या दरी पर बैठते हैं’
◆ पुस्तकालय कक्ष के लिए अलग कक्ष है क्या’
◆ स्कूल में प्रयोगशाला की उपलब्धता’ उपलब्ध कम्प्यूटर की संख्या’
◆ इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता’
◆ उपयोग में आने वाले शौचालय
No comments:
Write comments