जिले के सरकारी स्कूलों में चार शिक्षक पिछले पांच-सात साल से गैरहाजिर चल रहे हैं, वो कहां हैं इसका भी कोई अता-पता नहीं है। सभी को बीएसए कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अतरौली क्षेत्र के हैं। प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर के सहायक अध्यापक महेंद्र पाल सिंह, 12 दिसंबर 2010 से, प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर के सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार आठ मई 2012 से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय जामुना की सहायक अध्यापिका श्वेता मथुरिया सात दिसंबर 2010 व प्राथमिक विद्यालय जमनपुर की सहायक अध्यापिका मीना गुप्ता छह सितंबर 2011 से बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर चल रहे हैं। अब ये सभी कहां हैं, इसका किसी को कोई पता नहीं है।
अफसरों के निरीक्षण में बंद मिले स्कूल : अफसरों ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया तो कहीं स्कूल बंद मिला तो कहीं शिक्षक गायब मिले। बीएसए ने बताया कि घुड़ियाबाग क्षेत्र में तीन विद्यालय बंद पाए गए। वहां तैनात सात शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। वहीं, बालक पाठशाला 49, 17 व पांच में एक-एक शिक्षक- शिक्षिका गैर हाजिर मिले। सभी पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
No comments:
Write comments