लखनऊ : बच्चों के दांतों की सुरक्षा सरकार करेगी। इसके लिए वह देशभर में पिट एंड फिशर सीलेंट लगाने का अभियान छेड़ेगी। नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत यह काम केजीएमयू को सौंपा गया है।
डेंटल डीन डॉ. शादाब मोहम्मद के मुताबिक ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत पिट एंड फिशर सीलेंट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। राज्य में इसका नोडल सेंटर केजीएमयू का डेंटल विभाग बनाया गया है। अभी देश में कुल 33 सेंटर इसके लिए नामित किए गए हैं। इसमें स्कूली बच्चों के दांतों में पिट एंड फिशर सीलेंट मैटीरियल लगा दिया जाएगा।
यह विशेष प्रकार का लिक्वेड है जो दांतों पर लगाते ही सूख जाता है। इससे बच्चों की डेंटल हेल्थ में सुधार आएगा है, साथ ही कीड़ा लगने की संभावना भी काफी कम हो जाएगी। सोमवार को केजीएमयू में प्रोग्राम को शुरू करने के लिए बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के नोडल अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंगलवार को उद्घाटन केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे।
No comments:
Write comments