महराजगंज : सदर क्षेत्र के ग्राम धनेवा-धनेई में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम भवन के एक कमरे की छत टूट कर गिर जाने से बच्चों के समक्ष शिक्षा को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई। भवन की स्थिति को जर्जर देख शिक्षक-शिक्षकाएं बच्चों को विद्यालय परिसर के अतिरिक्त कक्ष व अन्य कक्षों में बैठाकर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने नये भवन की मरम्मत के लिए डीएम व बीएसए को रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। लंबे समय से निर्मित यह भवन समय के साथ जर्जर हो गया। जर्जर हो चुका भवन के एक कमरे की छत रविवार की देर रात गिर गयी। सौभाग्य था कि जर्जर भवन छुट्टी के दिन गिरा तथा वह भी रात में। प्रधानाध्यापक नईम अहमद ने डीएम व बीएसए को रजिस्टर्ड पत्र भवन का निर्माण कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments