कागजों में दम तोड़ रहीं बच्चों की सुरक्षा गाइड लाइन परिषदीय स्कूलों को जारी कर दी गई है। बीईओ सहित एबीआरसी और जिला समन्वयक को आदेश हुए है कि वह सुरक्षा के निर्देशों का पालन स्कूलों में कराएं। क्लास रूम में स्मार्ट फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे के लिए भी कागजी कार्यवाही शुरू की गई है।
जागरण द्वारा 19 सितंबर परिषदीय विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही का मसला उठाए जाने पर प्रशासन का मिजाज बिगड़ा तो प्रभारी बीएसए ने फौरन सुरक्षा गाइड लाइन को जारी कर दिया। डीएम की अध्यक्षता में एसपी नेहा पांडेय द्वारा स्कूल प्रधानाचार्यों को दिए निर्देशों की अनिवार्यता बीईओ व एबीआरसी सहित जिला समन्वयक को बताई गई।
प्रभारी बीएसए नसरीन फारूकी ने बताया कि सुरक्षा के जो मानक हैं, उसका पालन किया जाएगा। प्राइमरी व जूनियर के बच्चों की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए जा चुके हैं। कोई भी शिक्षक क्लास रूम में स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेगा। यदि मनमानी की गई तो विभागीय तौर पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। शिक्षण कार्य के बीच बच्चों की काउंसिलिंग भी शिक्षकों द्वारा होगी।’ क्लास रूम में स्मार्ट फोन पर प्रतिबंध, बच्चों की काउंसिलिंग
No comments:
Write comments