■ पीएमओ तक पहुंचा मामला
■ स्कैन कराकर तैयार कराए गए
■ पास के सहारे किया प्रवेश
■ शिक्षामित्रों के पास से फर्जी 11 आमंत्रण / प्रवेश पत्र बरामद
■ शाहंशाहपुर में गिरफ्तार शिक्षामित्रों पर बढ़ी धाराएं
■ सुरक्षा में दूसरी बार लापरवाही
वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा के साथ दूसरी बार लापरवाही का मामला सामने आया है। इससे पूर्व जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ पीएम जब काशी आए थे, उस दौरान नदेसर क्षेत्र में पीएम की फ्लीट के सामने कुछ गाड़ियां आ गई थीं। इस मामले में अब तक जांच चल रही है।
वाराणसी : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। मोदी की शाहंशाहपुर रैली में फर्जी आमंत्रण/प्रवेश पत्र के जरिए हजारों शिक्षामित्र प्रवेश कर गए थे। आमंत्रण पत्र को स्कैन करके कई फर्जी कार्ड तैयार किया गया था।
सभास्थल पर जांच करने वाली सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रधानमंत्री कार्यालय तक मामला पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार पीएमओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसपीजी पहले से ही वाराणसी में पीएम को वैकल्पिक मार्ग से ले जाने, पीएम के हेलीकाप्टर के टेकआफ करने से पहले ही ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ने के मामले में काफी गंभीर है। आला अधिकारियों तक को इस मामले में फटकार मिली है।
आने वाले दिनों में कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि पीएम को लेकर पूर्व में ही खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे हालात में फर्जी पास के जरिए मोदी की सभा में प्रवेश का मामला काफी गंभीर है।
No comments:
Write comments