महराजगंज : बीटीसी 2014 में निजी कालेज से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त प्रशिक्षुओं ने प्रथम सेमेस्टर का अंक-पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से मुलाकात की तथा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षुओं ने कहा कि यदि अविलंब अंक-पत्र जारी नहीं हुआ तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि अप्रैल 2016 में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी, लेकिन डायट की लापरवाही की वजह से आंतरिक मूल्यांकन का अंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय नहीं भेजा गया। इससे छात्रों का परिणाम अपूर्ण आया। यदि उसे समय से नहीं सुधारा गया तो आने वाले भर्ती में जिले के 2014 बैच के बीटीसी प्रशिक्षु प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे तथा उनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान अनूप पांडेय, हरेंद्र राव, धनेश कुमार, अदिश, तीरज मौर्य, दशरथ कुमार, आदित्य, पंकज, सुधाकर, हृदयशंकर, अनूप शर्मा, सूर्यप्रकाश, नीरज, बालकेश्वर, सुनील, आकांक्षा, नेहा, आराधना, तान्या आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments