इलाहाबाद। अप्रैल 2018 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) का पाठ्यक्रम लागू करने जा रहा यूपी बोर्ड व्याकरण के कारण हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत की किताबें नहीं बदलेगा। बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक का संशोधित पाठ्यक्रम एनसीईआरटी को भेज दिया है।यूपी बोर्ड में हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत विषय की जो किताबें वर्तमान में चल रही हैं वह बनी रहेंगी। विषय विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्रओं की शैक्षणिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इन तीनों विषयों का यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम ज्यादा बेहतर है।
उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने भी 26 सितंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान साफ कर दिया है कि हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत के पाठ्यक्रम से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। एनसीईआरटी के विशेषज्ञों से हरी झंडी मिलने के बाद दिसंबर 2017 में किताबों का प्रकाशन होगा। 2018-19 सत्र से कक्षा 9 एवं 11 और 2019-20 सत्र से 10वीं एवं 12वीं में एनसीईआरटी की किताबें लागू होंगी।
No comments:
Write comments