इलाहाबाद : यूपी बोर्ड सूत्रों की मानें तो 2018 का परीक्षा कार्यक्रम भी एक तरह से लंबा ही है, यह 2019 में और घट जाएगा। इसकी वजह यह है कि 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी हर विषय का एक-एक प्रश्नपत्र ही होगा। अभी हर विषय में दो-दो प्रश्नपत्रों का इम्तिहान हो रहा है। कहा गया कि हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में इसलिए संपन्न हो जाती है क्योंकि उसमें एक-एक प्रश्नपत्र ही होता है। यह आगे से इंटर में भी लागू होगा और महज 15 दिन में ही परीक्षा खत्म होगी। बोर्ड सूत्रों ने यह भी बताया कि परीक्षा कार्यक्रम की अवधि बढ़ने का कारण व्यावसायिक प्रश्नपत्र हैं, अन्यथा अहम प्रश्नपत्रों की परीक्षा काफी पहले ही खत्म हो जाती है।
No comments:
Write comments