■ हर स्कूल में वर्ष में लगेगा कम से कम एक कैंप
■ कैंप में एक डॉक्टर, नेत्र सहायक और स्टाफ नर्स रहेंगी मौजूद
फतेहपुर: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब हर सरकारी स्कूल में मेडिकल कैंप लगेगा। मेडिकल कैंप में 18 साल तक के बालक बालिकाओं की 38 तरह की जांचे मुफ्त में होंगी। सेहत महकमे ने मेडिकल कैंप लगाने का माइक्रोप्लान तैयार करके डीएम के पास अनुमति के लिए भेजा है। मेडिकल कैंप में एक डॉक्टर, एक नेत्र सहायक और स्टाफ नर्स रहेगी। यह टीम कैंप में बच्चों के लंबाई, वजन, नेत्र दोष, दिव्यांगता समेत कुपोषण की जांचे मुफ्त करके उन्हें उपचार भी मुहैय्या कराएगी।
वर्तमान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है। जिसके तहत सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले हर च्च्चे को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्राविधान है। योजना के तहत स्कूलों में एक वर्ष में एक बार और आंगनबाडी केंद्रों में साल में दो बार बच्चों की 38 तरह की जांच होनी चाहिए। सेहत महकमें ने माइक्रोप्लान तैयार कर 13 ब्लाकों के सभी स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों में कैंप लगाने की तिथिवार सूची तैयार की है। जिसे अंतिम अनुमति के लिए डीएम के पास भेजा गया है। अनुमति के बाद ब्लाक-ब्लाक कैंप की तिथियां घोषित कर स्कूलों में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
कैंप में हर बच्चे का वजन, लंबाई, कुपोषण, नेत्र दोष, खून की जांच करके कुल 38 प्रकार की बीमारियों पर प्रतिरक्षण दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि किस स्कूल में कैंप आयोजित हुआ या नहीं इसकी पुष्टि वह स्कूल के प्रधानचार्य से कराएंगे।
No comments:
Write comments