प्रभारी बीएसए ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना
दर्द से कराहते हुए अकेले पहुंचा घर•
प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर अर्जुना का एक छात्र सोमवार दोपहर भोजनावकाश के समय खौलती सब्जी से भरी कढ़ाई में गिरकर झुलस गया। लेकिन विद्यालय स्टाफ ने न तो घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और न ही परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। दर्द से कराहते हुए बच्चा पैदल अकेले घर पहुंचा। बच्चे की हालत देख परिवारीजनों में कोहराम मच गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरवालों ने प्रभारी बीएसए से शिकायत की है। प्रभारी बीएसए ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना और उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है।
प्रधान शिक्षक बृजेश कुमार गुप्ता अवकाश पर थे। प्रभारी प्रधान शिक्षक जावेद अहमद, शिक्षिका मीनाक्षी व सारिका अग्रवाल को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यहां तीन रसोइया हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सभी रसोइयों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देहात कोतवाली अंतर्गत हेमरिया कुट्टी गांव निवासी सुरेश कुमार निषाद का बेटा शिवम (6) पड़ोस गांव के हुसैनपुर अर्जुना गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। सोमवार सुबह वह स्कूल गया था। जहां दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे भोजनावकाश के दौरान खाने का वितरण हो रहा था। तभी शिवम गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई में गिर पड़ा। इससे शिवम कमर के निचले हिस्से में झुलस गया। यह देख विद्यालय में अफरातफरी मच गई। रसोइया ने शिवम को कढ़ाई से बाहर निकाला और मौजूद शिक्षिकाओं को मामले से अवगत कराया। लेकिन शिक्षकाओं ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। इस बीच शिवम दर्द से कराहते हुए रोते बिलखते घर पहुंचा और घर वालों को पूरी बात बताइ। परिवारीजनों ने शिवम को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है।
No comments:
Write comments