इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक पदों पर शुरू हुई भर्ती की राह अब आसान हो गई है। कार्यपरिषद (ईसी) की बैठक में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के लिए बनाए गए नियमों के साथ ही साथ विशेषज्ञ पैनल को भी मंजूरी दे दी गई। अब जल्द ही आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू हो सकेगी। इसके अलावा कार्यपरिषद ने आगामी सत्र से दीक्षांत समारोह आयोजन कराने, 13 नए संकाय बनाने, महाविद्यालयों में शोध शुरू करने सहित 22 सितंबर को हुई एकेडमिक काउंसिल व फाइनेंस कमेटी की बैठक के मिनट्स को मंजूर कर लिया।1इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने खाली चल रहे शिक्षकों के 542 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इसमें 20 हजार से अधिक आवेदन पत्र आए हैं। इन आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग कार्यपरिषद से नियम न मंजूर होने के कारण शुरू नहीं हो पा रहे थे। शनिवार को कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के लिए नियमों व साक्षात्कार के लिए एक्सपर्ट पैनल को भी मंजूरी दे दी गई। अब आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग का काम सोमवार से शुरू होने की संभावना है। स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जाएंगी।
No comments:
Write comments