महराजगंज : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर वापस लाने का मन बनाया है। संगठन ने सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर कर दिया है। उम्मीद है कि शिक्षामित्रों को वहां से राहत मिलेगी। यह बातें प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कही। जिला मंत्री शैलेंद्र नायक ने कहा कि शिक्षामित्रों ने प्राथमिक शिक्षा को उस दौर में संभाला था जब स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी। शिक्षामित्र अपना धैर्य बनाए रखें । उन्हें 17 वर्ष की सेवा का प्रतिफल अवश्य मिलेगा। मंडल उपाध्यक्ष मुन्नू निषाद ने कहा कि शिक्षामित्र संगठित रहें तथा संगठन की मजबूती में योगदान दें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गोपाल यादव, ओमप्रकाश त्रिपाठी, महेश सिंह, इस्तफा हुसैन, रंजय पटवा, महेंद्र वर्मा, मनोज सिंह, अनिल उपाध्याय, अभय चौबे, सीमा पासवान, कुसुमलता,लक्ष्मी मद्धेशिया, राधा विश्वकर्मा, रमाकांती त्रिपाठी, संजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments