यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम भले ही जारी हो गया है, लेकिन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में अभी कुछ वक्त लगेगा। यह जरूर है कि इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी कम रहेगी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र निर्धारण का कार्य शुरू हो गया है। विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों आदि की फीडिंग जिलों में ही कराई जा रही है। बोर्ड प्रशासन ने जल्द कार्य पूरा कराने के लिए सभी जिलों को विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, धारण क्षमता और एक से दूसरे स्कूल की दूरी आदि की फीडिंग का कार्य सौंपा है। यह पूरा होने के बाद साफ्टवेयर के जरिए केंद्रों की सूची निकाली जाएगी। पहली बार साफ्टवेयर में फीडिंग का कार्य होने से कई जिलों में परेशानी भी हो रही है, उसका त्वरित समाधान करने का भी प्रबंध किया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि केंद्र निर्धारण में मैनुअल कुछ नहीं हो सकेगा, सब कुछ कंप्यूटर के साफ्टवेयर में ही दर्ज है। उसी के अनुरूप केंद्र बनाए जाएंगे। उम्मीद जताई कि कार्य तेजी से हो रहा है इसलिए नवंबर के पहले सप्ताह तक अच्छी रिपोर्ट मिलेगी। ज्ञात हो कि केंद्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 30 नवंबर तक होना है।1डिबार केंद्रों की सूची पर असमंजस : यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र निर्धारण में डिबार केंद्रों की सूची अभी फाइनल नहीं की गई है। इसके बिना केंद्र तय नहीं हो सकेंगे। बोर्ड प्रशासन जल्द ही डिबार केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा, उसकी भी फीडिंग होगी, ताकि वह स्कूल किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र न बन सकें।
No comments:
Write comments